शराब व वियर की आपूर्ति अस्त-व्यस्त

गाजीपुर-नई आबकारी नीति के तहत बार कोड सिस्टम लागू न हो पाने से रविवार व सोमवार को जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर की आपूर्ति ठप हो गई। बोतलों पर बिना बार कोड लेबल वाली पुरानी की बिक्री पर प्रतिबंध के चलते दुकानें बंद करनी पड़ीं। इससे शराब के शौकीनों को तो परेशानी हुई ही, साथ ही दुकानदारों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा। जिले में शराब व वियर की शुचारू आपूर्ति सोमवार तक हो जाने का दावा किया था लेकिन अभी भी आपुर्ति अस्त-व्यस्त है। स्थिति संभालने के लिए पेटियों पर बार कोडिंग कर माल की आपूर्ति कराने का निर्णय लिया गया है।
जिले में एक दिन में लगभग एक ट्रक बियर और एक ट्रक विदेशी शराब की खपत है। नई नीति केतहत रविवार से बार कोड सिस्टम लागू होना था लेकिन बोतलों पर बार कोड नहीं लगाया जा सका। इस वजह से शराब-बीयर की आपूर्ति बाधित हो गई। तमाम दुकान वाले पुराना माल बेच चुके हैं। आपूर्ति न होने से गाजीपुर में बियर- विदेशी शराब की अधिकांश दुकानें बंद हो गई हैं। बियर की एक बोतल 500 एमएल और शराब की बोतल पर 700 एमएल का बार कोड ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के तहत लगना है । आबकारी आयुक्त धीरज साहू ने आपूर्ति बेपटरी होने से बचाने के लिए बोतल की जगह पेटी पर ही बार कोड लगाने की छूट 20 दिन की दी थी, लेकिन डिस्टलिरियां इस व्यवस्था को भी समय रहते नहीं लागू कर सकीं। अंतत: आपूर्ति ठप हो गई। सूत्रों के मुताबिक बोतलों पर बार कोड लगने और आपूर्ति पटरी पर आने में समय लगेगा। फिलहाल गाजीपुर में सोमवार की शाम तक भी वियर व अंग्रेजी शराब की आपूर्ति अस्त-व्यस्त है।

Leave a Reply