शव न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने एन०एच०29 किया जाम

गाजीपुर- गंगा में डूबे बालकों का शव न मिलने से आक्रोशित सरैया गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह एनएच- 29 तुलसीपुर के पास चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी जिससे आवागमन बाधित रहा। जाम की सूचना मिलते ही सीओ सिटी हृदयानंद सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझाने पर भी ग्रामीण चक्काजाम समाप्त करने को तैयार नही है। जाम लगभग ढाई घंटों तक चला। फिर दोबारा सीओ सिटी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर आप लोग चक्काजाम करेंगे तो हम लोग शव को कैसे खोजेंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम को समाप्त किया। बताते चले कि सरैया गांव का शहनवाज व उसका दोस्त आकाश यादव शुक्रवार की सुबह नगर के छोटा महादेवा घाट पर नहाने गये हुए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गये थें। जिससे उनकी डूबकर मौत हो गयी। गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी शव नही मिला। जिसको लेकर आज सरैया के लोगों ने चक्काजाम किया है।

Leave a Reply