शहीद की शहादत को जनपद के लोगों नें किया स्मरण
गाजीपुर – कारगिल अमर शहीद कमलेश सिंह की 19 वी शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहीद के बिरनो थाना स्थित प्रतिमा पर पुष्पाजंलि संगोष्टि करके शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सन 19 99 में जब पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों से भारत केसर जमीन पर कब्जा करने का इरादा किया तो भारत के शूरवीरों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब दिया। वक्ताओं ने कहा कि गाजीपुर की धरती के ऊर्जावान युवाओ ने हमेशा दुश्मनों के होश ठिकाने लगाया है। ऐसे युवाओ में शहीद कमलेश सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। शहीद कमलेश सिंह जैसे नौजवान ने अपनी छाती ठोंककर देश के लिए बलिदान होने में कभी संकोच नही किया। शहीद की प्रतिमा इस क्षेत्र ही नही अपितु पूरे देश के लिए प्रेरणा स्थल है। शहीद को श्रदांजलि देकर निश्चित रूप से हम सब गौरवान्वित होते है। वक्ताओं ने कहा कि शहीद कमलेश सिंह ने देश के रक्षा में अदम्य साहस, बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए अपने आप को शहीद कर दिया , जिससे आज भी जनपद गौरवान्वित होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे, क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, बिरनो थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, दीपक सिंह, तेजू सिंह, कुँवर रूपेश, अजय सिंह, वैभव सिंह, ग्राम प्रधान रामनिवास यादव, नितिन सिंह बागी, प्रो0 मृत्युंजय सिंह, आशुतोष आशु, अभिनव सिंह , हंसराज भारद्वाज, अभिषेक कुमार, सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार ज्ञापन भाजयुमो प्रदेश मंत्री योगेश सिंह ने किया।