शादी का मंण्डप बना युद्ध का मैदान

गाजीपुर-थाना भांवरकोल के तरांव गांव मे शादी का मंण्डप बनाने के लिए नाद को हटाने पर दो पट्टीदारों मे जम कर लाठी डंडे चले। मारपीट मे एक पक्ष के पंकज आयु 25 वर्ष, रविशंकर आयु 20 वर्ष, परमहंस आयु 58 वर्ष तथा दुशरे पक्ष के चन्दन कुमार राय आयु 30 वर्ष, विरेन्द्र उर्फ विरन राय आयु 65 वर्ष घायल हो गये। घायलों का इलाज मुहम्मदाबाद सी.एच.सी.पर हुआ। पंकज की हालत गंभीर होने पर जिलाचिकित्सालय को रेफर कर दिया गया। परमहंस राय की पुत्री पुजा की शादी 12 मार्च को होनी तय थी। शादी हेतू मकान के साम्हने मंण्डप बनाने के बाद परमहंस का परिवार बाहर साफ सफाई मे जूटा हुआ था। मंण्डप के पास विरेंद्र राय के पशुओं को चारा खिलाने का नांद था। शादी तक नांद हटाने -न हटाने के लिए विवाद हो गया।

Leave a Reply