शादी की शहनाई के जगह छोटे भाई का दाहसंस्कार

गाजीपुर – भांवरकोल थानाक्षेत्र के अमरूपुर बुढ़ैला गांव के लाल बहादुर राजभर के बड़े बेटे भोला राजभर की बारात बलिया जिले के नगरा में जाने वाली थी। इसको लेकर पूरे घर में खुशी का माहौल था। सभी अपनी तैयारी में व्यस्त थे। घर के एक कमरे में सुबह करीब 10 बजे रमेश अपना मोबाइल हाथ में लिए हुए था तथा उसे चार्ज कर रहा था। इसी बीच मोबाइल की बैटरी गरम होने लगी। रमेश को बिजली का तेज झटका लगा जिससे वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। उसे गिरते देख कर घर वाले शोर गुल मचाने लगे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बाहर निकाला। उसे तुरंत बोलेरो से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव लेकर घर आ गए। गमगीन परिजनों ने सिकी सूचना लड़की पक्ष के लोगों को दिया तथा बारात ले जाने का कार्य स्थगित कर कर दिया। बाद में शव का दाह संस्कार कर दिया गया

Leave a Reply