शादी के बाद सैदपुर कोतवाली पंहुचा दुल्हा

गाजीपुर-सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव निवासी हरिनाथ यादव व मुन्ना यादव भाई हैं। मुन्ना के पुत्र सुजीत की शादी 12 मई को थी। इसके पूर्व ही हरिनाथ व मुन्ना में किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने आए हरिनाथ के पुत्र अजीत के सिरपर मुन्ना के पुत्र सुजीत ने राड से प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शादी से एक दिन पूर्व ही दूल्हे को पकड़कर थाने लाई। हालांकि अगले दिन शादी होने के कारण पुलिस दूल्हे को छोड़ने के लिए एक शर्त रखी। तय हुआ कि शादी के अगले दिन दूल्हा कोतवाली में हाजिर होगा। पुलिस की शर्त को दूल्हा व उसके घरवाले मान गए। शादी के बाद बारात घर आई तो उसके अगले दिन दूल्हा कोतवाली पहुंच गया। कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी हाजिर हो गया है। उसे थाने में बैठाया गया है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply