गाजीपुर – पिकप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। बलिया के रसड़ा निवासी राजेश यादव आयु 24 वर्ष रविवार को अपने रिश्तेदारी में शहबाजकुली आया हुआ था। शहबाजकुली से ताजपुर बाइक से शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। ताजपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकप से बाइक में टक्कर हो गयी । घटना स्थल पर ही राजेश की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
