शार्ट सर्किट से वर्कशॉप में भीषण आग

गाजीपुर- रौजा स्थित बिजली विभाग के वर्कशाप मे देररात अचानक आग लग गई।वर्कशाप मे अचानक लगी भीषण आग से वर्कशाप मे रखे लाखों के उपकरण जल कर राख हो गये।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि शहर के रौजा स्थित बिजली विभाग के वर्कशाप मे आज सुबह लोगों ने धुआं उठता देखा।जिसकी सूचना विभागीय अफसरों को दी गई।अफसरों के मौके पर पहुंचने तक आग की लपटों ने वर्कशाप के बड़े हिस्से को अपनी जद मे ले लिया। वर्कशाप मे लगी भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वर्कशॉप जेई जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि रात लगभग 1:30 बजे वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सुबह तक उस पर काबू पाया जा सका। वर्कशाप मे शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।आग के चलते लाखों के नुकसान की आशंका है।बिजली विभाग के इस वर्कशाप मे पहले भी कई बार संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग चुकी है।ऐसे मे आग की इस घटना ने एक बार फिर वर्कशाप के अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।

Leave a Reply