शिक्षकों और डीआईओएस मे नहीं हुई वार्ता

गाजीपुर- जिले में माध्यमिक शिक्षकों के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन बहिष्कार की वजह से रविवार को दूसरे दिन भी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका। सभी सात मूल्यांकन केंद्रों पर धरना देकर मूल्यांकन का बहिष्कार शिक्षकों ने किया । माध्यमिक शिक्षक संघ एवं वित्तविहीन गुटों के संयुक्त बहिष्कार के आगे झुकते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडे राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में वार्ता करने पहुंचे ।लेकिन शिक्षकों ने जिलाविद्यालय निरीक्षक से वार्ता करने से मना कर दिया। जिलाविद्यालय निरीक्षक की शिक्षको को मनाने की कोशिश निष्फल हुई। शिक्षक नेता विनोद सिंह एवं रामानुज सिंह ने कहा कि पहले हमारी मांगे पूरी करें चाहे जो भी मजबूरी हो। रामानुज सिह ने कहां की मानदेय सहित अन्य लंबित मांगों पर तत्काल फैसला लिया जाए तभी हमारा आंदोलन समाप्त होगा। शिक्षकों के आक्रोश के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक को बैरंग वापस आना पड़ा।