शिक्षामित्रों को 10 हजार से अधिक मानदेय नही देगी उ०प्र०सरकार

लखनऊ- सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रो का मामला उलझता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को 10 हजार से अधिक मानदेय देने के मुड मे नही है। वही दुशरी तरफ 39 हजार महिना ले चूके समयोजित शिक्षामित्र , इस से कम पर काम करने को तैयार नही।  शिक्षामित्रो की यह मांग कि सरकार सुप्रीम कोर्ट मे पुनर्बिचार याचिका दाखिल करे, उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा भी करने को तैयार नही है। उत्तर प्रदेश  के अपर मुख्य सचिव शिक्षा आ.पी.सिह के अनुसार अक्टुबर के अन्तिम सप्ताह या नवम्बर के प्रथम सप्ताह मे शिक्षक पात्रता परीक्ष (TET) का आयोजन करेगी और नवम्बर के अन्तिम सप्ताह मे शिक्षकों के भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित करेगी। शिक्षक भर्ती मे शिक्षामित्रो को प्रतिवर्ष के लिये 2.5 अंक या अधिकतंम 25 अंक का भारांक दिया जायेगा। शिक्षक पात्रता परीक्ष  ( TET )  पास करना अनिवार्य होगा । उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से शिक्षा मित्रो मे काफी दुख व आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply