शिवपाल ,अखिलेश से मिले मुख्तार अंसारी,कहा कौमीएकता दल ,सपा से गठबंधन को तैयार है

image

लखनऊ – बाहुबली मुख्तार अंसारी ने आज सपा के बरिष्ठ नेता और कद्दावर मंत्री शिवपाल सिह यादव और उत्तर प्रदेश के युवा और उर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले । अखिलेश और शिवपाल से मिलने के बाद खुश दिख रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी ने कहा कि ” कौमी एकता दल , समाज वादी पार्टी से गठबंधन को तैयार है। मुख्तार अंसारी के बाडीलैंगवेज से लग रहा था कि ” अब तक कौमी एकता दल और सपा के गठबंधन के प्रबल बिरोधी उ०प्र० के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के रूख मे कुछ बदलाव आया है।

Leave a Reply