शिवपाल यादव का आदेश ठेंगे पर , हडताल पर रहे जिला के लेखपाल
गाजीपुर – बाढ क्षेत्र का निरीक्षण करने आये उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री शिवपाल सिह यादव के समक्ष मिटिंग मे जब जिलाधिकारी संजय खत्री ने लेखपालों के हडताल पर जाने की बात बताई तो मंत्री जी ने कडी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जो लेखपाल आपदा के समय हडताल पर रहे उस के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये । मंत्री जी के आदेश पर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीयो को तत्काल कडी कार्य वाही करने का आदेश दिया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बिनोद यादव के अनुसार लेखपालो की निम्नलिखित प्रमुख माँग है।
1- आय- जाति प्रमाण की रिपोर्ट लगाने के लिये लेखपालो को लैपटॉप दिया जाय ।
2- नये और पुराने लेखपालों के बेतन मे अन्तर को खत्म किया जाय ।
3- पद का नाम लेखपाल से बदल कर उप निरिक्षक राजस्व किया जाय ।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष के अनुसार 23 अगस्त से 29 अगस्त तक जिला पर धरना -प्रदर्शन होगा। 30 अगस्त को पुरे उत्तर प्रदेश के लेखपाल विधान भवन का घेराव करेगें ।