गाजीपुर-शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनुआपुर में शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे कुँए से एक अधेड़ का शव बरामद किये जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनुआपुर निवासी शिवमूरत बिंद आयु 55 वर्ष दीपावली के शाम से ही गायब थे। परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन के साथ हर सम्भव जगह पता किया गया मगर उनका कहीं पता नहीं चला। फिर शुक्रवार की सुबह स्थानीय गांव के एक कुएं में उनकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार वह दीपावली के शाम से घर से दीया जलाने मंदिर निकले थे और कुएं के पास भी दीया जलाया जाता है, सम्भवतः उसी समय कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
