शील दीक्षित होगी उ०प्र०मे काँग्रेश की सी०एम०उम्मीदवार

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के विधान सभा चूनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलो मे मंथन चल रहा हैं ऐसे मे काँग्रेश कैसे पीछे रहती दिखे ।

image

दो दिन पुर्व अभिनेता से नेता वने राजबब्बर को उ०प्र०काँग्रेश का अध्यक्ष वनाया तो आज शीला दीक्षित को बातौर मुख्यमंत्री के तौर पर उ०प्र०के मतदाताओं के साम्क्ष प्रस्तुत कर दिया। शीला दीक्षित का जन्म 1938 मे पंजाब के कपुरथल्ला मे हुआ है। शीला दीक्षित की शादी आई०ए०एस० विनोद दीक्षित पुत्र उमाशंकर दीक्षित से हुई थी। शीला दीक्षित की स्नातक की पढाई दिल्ली के जीसस एन्ड मेरी कालेज मे हुई , मास्टर की डीग्री मिराडा हाउस से हुई।  लगातार 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहने वाली शीला दीक्षित उ०प्र० मे क्या प्रभाव डालेंगी यह तो समय ही बतायेगा।

Leave a Reply