श्रवणयंत्र खराब होने की वजह से गयी जयकरन की जान

गाजीपुर – जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र के दरौली स्टेशन पर बुधवार कि शाम करीब 4 बजे सुल्तानपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जयकरन की डाउन रेलवे ट्रेक पार करते समय इएमयू सवारी गाड़ी 63226 की चपेट में आने से दोनों पैर कट गया। आस पास मौजूद लोगो ने उसे ट्रेक से हटाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन- फानन में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

घायल जयकरन ने बताया कि वह दरौली गांव के पास स्थित बागीचे से अपने घर सुल्तानपुर लौट रहा था और ट्रेक पार करते समय अचानक ट्रेन आ गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन चालक ने कई बार हार्न बजाया लेकिन दोनो कान से बहरा होने के वजह से जयकरन हार्न सून नही पाये और ट्रेन की चपेट में आ गये । दुर्घटना के दौरान उसके दोनों पैर कट गये। आस – पास के लोगो ने घटना की सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में घायल जयकरन को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना कोतवाली अथवा रेलवे के पास नही है।

Leave a Reply