संगीत और सुनीता के नामांकन नही दिखे गाडफादर , बना चर्चा का बिषय

image

गाजीपुर – गाजीपुर सदर और जमानियां विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा उम्मीदवारो श्रीमती सुनीता सिह व गाजीपुर सदर से श्रीमती संगीत बलवन्त ने अपने तमाम समर्थकों के साथ नामांकन किया। नामांकन के समय भारतीय जनता पार्टी के  तमाम नेता मौजूद थे। लेकिन जिन्हे देखने के लिए पुरे जनपद की निगाहें तलाश रही थी वे गाजीपुर के सांसद और रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहि अता पता नही था। यह सभी लोग जानते है कि गाजीपुर के तमाम दिग्गज भाजपाई को ठीकाने लगाते हुये रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने जमानियाँ से सुनीता सिह और गाजीपुर सदर से संगीत बलवन्त को टिकट दिलवाया है। गाजीपुर कचहरी मे सभी पत्रकारों और सभी राजनैतिक दल के दिग्गज की निगाहें स्थानीय सांसद मनोज सिन्हा को ही तलाश रही थी। मनोज सिन्हा की अनुपस्थित सभी मे चर्चा का विषय बना हुआ था।

Leave a Reply