संचार मंत्री के जनपद मे ही डाक सेवा बदहाल

गाजीपुर जनपद के सांसद और भारत सरकार के संचार मंत्री के जनपद के करण्डा और करीमुद्दीनपुर के उपडाकघर मे कर्मचारियों के अभाव मे डाक सेवा काफी बदहाल है। एक-एक कर्मचारियों के सहारे दोनो उपडाकघरों मे जनता का काम लगभग न के बराबर हो रहा है। जनता किस से सिकायत करे ,डाक अधीक्षक से सिकायत करने पर ,अधीक्षक महोदय कर्मचारियों के कमी का रोना रोते है। इसी तरह डाक अधीक्षक कार्यालय के ठीक बगल मे पीरनगर पोस्ट आफिस है,वहां की हालत यह है कि बगैर रिस्वत के यहां कोई काम नही होता है। खुद बिभागिय कर्मचारी ही इतने परेशान है कि खाता खुलवाने के लिए जब कोई कस्टमर ले के आते है तो खाता खोलने के बदले रिस्वत की माँग की जाती है। हेड पोस्ट आफिस की हालत यह है कि ग्रामीण डाक कर्मचारियों की भर्ती के विज्ञापन निकला है जिसमें 100/रू० का चालान जमा करके हार्ड कांपी पर चालान नम्बर अंकित करना है। हेडपोस्ट आफिस के बाहर के चाय वाले 100 रू० चालान के और 100 रु रिस्वत ले कर काम झटपट करा दे रहे है। बाहर लाईन मे लगे लडके और लडकियां हल्ला मचा रहे है।

Leave a Reply