संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग,4-से-5 लाख का नुकसान

गाजीपुर-सुहवल गांव में बुधवार की दोपहर में आग लगने से रामजग यादव की पांच झोपड़ियां व लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए, वरना बस्ती भी आग की चपेट में आ जाती। पीड़ित परिवार दोपहर में गेहूं की मड़ाई के लिए खलिहान में गया था। इसी बीच अचानक झोपड़ियों से धुंआ निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की विकरालता देख लोगों की पास जाने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। जानकारी होने पर पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कुछ ही देर में खाद्यान्न, जानवरों का चारा, कपड़ा, चारपाई , महत्वपूर्ण कागज, आभूषण, टीवी आदि जलकर राख हो गया। अगलगी में सारा सामान तबाह होने पर घर की महिलाएं रोने-बिलखने लगीं। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि करीब तीन-चार लाख के करीब नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी लेखपाल को दे दी गई है।

Leave a Reply