संरक्षण कैविनेट मंत्री का,फिर भी विक गयीं स्कार्पियो
गाजीपुर, नाम अनुराग सिह पुत्र कृष्णदेव सिह ग्राम शेखनपुर ब्लॉक कासिमावाद ,कासिमाबाद के प्रथम ब्लॉक प्रमुख सूर्यनारायण सिह के पौत्र अनुराग सिह क्षात्र जीवन से ही स्व०शैलेन्द्र के माध्यम से गाजीपुर के कद्दावर समाज वादी और वर्तमान मे कैविनेट मंत्री मा०ओमप्रकाश सिह के संरक्षण व संपर्क मे आये। जब से उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकर आई है सपा कार्यकर्ताओं की पौबारह है ,सपा कार्यकर्ताओं की सम्पति दिन दुनी रात चौगुनी बढ रही है। दशरी तरफ कद्दावर कैविनेट मंत्री का चहेता होने का ठप्पा लगाए हुए अनुराग सिह को अपने-आप को मेन्टेन रखने के लिए अपनी स्कर्पियो तक बेचनी पडी ।जहा सपा कार्यकर्ताओं को हत्या,लुट और बलात्कार के बाद भी कोई FIR नही दर्ज होती वही तन,मन से समाजवादी अनुराग सिह पर 6 F I R सपा सरकार मे दर्ज हुए ,हद तो तब हो गई जब अनुराग के पिस्टल और बंदूक का लाईसेन्स भी निरस्त हो गया।