संविदा लाईन मैनों में विभाग के प्रति मानदेय को लेकर आक्रोश

गाजीपुर – जमानियां क्षेत्र के विभिन्न विद्युत सब स्टेशनों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने कई महीनों से बकाया मानदेय भुगतान नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। रेवतीपुर सब स्टेशन पर बैठक के माध्यम से उच्चाधिकारियों को उनकी विभिन्न मांगों पर जल्द से जल्द सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये एक सप्ताह में समाधान की मांग किया। अन्यथा विद्युत आपूर्ति ठप्प करने के साथ ही दी धरना -प्रदर्शन की चेतावनी दिया है। रेवतीपुर विद्युत उपकेन्द्र पर संविदा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये राजेंद्र यादव ने कहा कि हम कर्मचारी वर्षों से विभिन्न सब स्टेशनों पर पूरी ईमानदारी व निष्ठा व राजस्व मे बृद्धि का कार्य करने के बावजूद सभी संविदा कर्मचारियों का 6 से 8 माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जिससे उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयीं है।