सडक निर्माण की गुणवत्ता से,गाजीपुर की जनता खुश
गाजीपुर ऐसा बहुत कम ही होता हैं कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों से जनता खुश हो,लेकिन बर्तमान मे सी०डी० 1 के द्वारा गाजीपुर शहर मे कराई जा रही विभिन्न सडको के पीचिग की गुडवता से जनता कफी खुश है। कभी क्लास 1 के ठेकेदार रहे और अल्पसंख्यक कल्याण मे बाबू अम्माद भाई ने सडको के निर्माण मे गुंणवत्ता को लेकर खुशी जाहिर किया। एस०पी०आवास के पास रहने वाले शैलेन्द्र सिंह,निशांत सिह,प्रमोद सिह ,पुर्व ब्लॉक प्रमुख कासिमाबाद रमायन सिह ने सडक निर्माण की गुडवत्ता पर खुशी जाहिर किया। रिपोर्टर सुरज प्रताप सिह “पुनीत”