सडक हादसे मे एक की मौत, एक घायल

669

गाजीपुर – शनिवार की भोर में विशेश्वरगंज निवासी गंगा बिन्द पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ बिन्द आयु 25 वर्ष अपने घर से बाहर सुबह 5:00 बजे के लगभग लघुशंका करने निकला था , उसी समय अपुष्ट खबरों के अनुसार बलवंत सिंह पुत्र स्व०गजाधर सिह निवासी जीवपुर ने गंगा बिन्द से रौजा जाने का रास्ता पूछा। अभी गंगा बिन्द पता बता ही रहा था कि तेज रफ्तार बेलोरो ने दोनों को धक्का मार दिया । बोलेरो के धक्के से बलवंत सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई । लेकिन इस दुर्घटना मे गंगा बिन्द का हाथ टूट गया। गंगा का इस समय चिकित्सालय मे इलाज चल रहाहहै । आसपास के लोगों के अनुसार यहां प्रतिवर्ष किसी न किसी की मौत होती है । लेकिन स्थानीय सिर्फ घायल होता है, और बाहरी व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है। यह घटना विशेश्वरगंज में गर्ग ट्यूब एजेंसी के आगे मुख्य मार्ग पर हुई इससे पूर्व भी यहां कई लोगों की दुर्घटना मे मृत्यु हो चुकी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries