सडक़ हादसे मे युवक की मौत, ग्रामिणों ने किया सडक जाम

सैदपुर : डहन पोखरे के पास मंगलवार की देर शाम सफारी के धक्के से बाइक चालक शरद सिह (28) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद विरोध में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सैदपुर खानपुर की पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी थी।

परिवार के इकलौते पुरुष सदस्य शरद मंगलवार की शाम को बाइक से किसी काम से सैदपुर आए थे। लौटते समय सादात की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफारी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी सफारी का अगला दायां पहिया टूटकर निकल गया वहीं बाइक हवा में उड़ते हुए करीब 20 मीटर दूर जा गिरी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते वाहन में सवार चार लोग फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी, खानपुर एसओ शैलेश यादव, बहरियाबाद एसओ शमीम अली सिद्दीकी, सादात एसओ सुरेंद्र ¨सह व चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर करीब घंटे भर बाद जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच करने पर आशापुर निवासी राकेश कुमार पांडेय के नाम का गाड़ी का कागज मिला। फिलहाल पुलिस ने सफारी व बाइक को थाने भेज दिया है। शरद का एक दो वर्ष का पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मृतक शरद नगर के प्रमुख व्यवसायी विजयी ¨सिह के सगे भतीजे

Leave a Reply