सत्तारूढ़ दल से जूडे ग्रामप्रधान ने लेखपाल को पीटा

गाजीपुर – गहमर थानाक्षेत्र के करहिया गांव से शर्मनाक खबर मिली है। जांच करने पहुंचे लेखपाल को भाई संग ग्राम प्रधान ने पीट दिया। वाकया शनिवार की सुबह करीब 11 बजे का है। इस मामले में लेखपाल सुधांशु प्रकाश ने गहमर थाने में ग्राम प्रधान शिवशंकर सिंह तथा उनके भाई अनिल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसएचओ बालमुकुंद मिश्र ने कहा कि मामले की विवेचना कर जरूरी कार्रवाई होगी। पीड़ित लेखपाल सुधांशु ने बताया कि वह ग्राम पंचायत करहियां के अनूप कुमार ने किसी भूखंड के मामले में ऑनलाइन शिकायत की थी। उसकी जांच उन्हें मिली थी। वह मौके पर पहुंचे थे। उसी बीच ग्राम प्रधान तथा उनके भाई उन्हें नाहक गाली देने लगे और जब उन्होंने टोका तो वह एकदम से उखड़ गए और उन पर पिल पड़े। यहां तक कि पास के सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगे। किसी तरह वह उनसे खुद को बचाए। चर्चा है कि ग्राम प्रधान सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं लिहाजा इस मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। ग्राम प्रधान के पुत्र हरिओम ने लेखपाल संग मारपीट के आरोप को सिरे से खारिज किया। हरिओंम बताया की सच्चाई यह है कि गांव के पानी के बहाव के रास्ते को खुद शिकायतकर्ता ने मिट्टी डाल कर रोक दिया है। बावजूद कानूनगो शिवपूजन के साथ पहुंचे लेखपाल बगैर ग्राम प्रधान को सूचना दिए नापी कराने लगे। इस पर उनके पिताश्री ने आपत्ति की तब लेखपाल उनसे उलझ गए।