सदर बसपा-इलाहाबाद रैली के बाद , लखनऊ रैली मे भी संतोष हुए फेल

गाजीपुर- लखनऊ 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 10 वे परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ मे आयोजित रैली मे , गाजीपुर सदर से प्रभारी/ प्रत्याशी के द्वारा कुल 43 बसे लगाई गयी थी । अपुष्ट खबर के अनुसार प्रभारी/प्रत्याशी से नाराज दलित समाज के लोगो ने संतोष की बस से लखनऊ जाने से इनकार कर दिया । सूत्रो के अनुसार धरम्मरपुर + कटरियां , बडसरा , मैनपुर ,बीकापुर , गोलाधरी + बभनऊली ,सिरगीथा , सिहोरी , महराजगंज ,करण्डा और पचारे की बस मे किसी के नही जाने से बस वापस बुला लिया गया। अन्य 33 बसो की हालत यह थी कि किसी मे 7 सात लोग , किसी मे 10 लोग , किसी मे 15 तो किसी मे 20 या 25 लोग ही थे मात्र नारी पचदेवरा की बस पुर्णरूप से भरी हुई थी।