गाजीपुर-सदर विधायक संगीता बलवंत ने न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज को उच्चीकृत करने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग एनपीएचसी नंदगंज को सीएचसी बनाने की मांग करते आ रहे हैं। इसके लिए पूर्व में सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक स्वास्थ्य, डीएम को पत्र भेजने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई। कहा कि क्षेत्र की आबादी की आवश्यकता के अनुसार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज का उच्चीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में किया जाना जरूरी है। सीएचसी बनने से नैसारा, पचारा, बासूचक, रामपुर मांझा, लोनेपुर सौरम, धरवां, धामूपुर, बाघी, बेलसड़ी, बनगांवा, बंतरा, दवोपुर समेत सभी क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पत्र में पीएचसी का जिक्र है लेकिन वास्तव में यह एनपीएचसी है। नियमत: प्रतिदिन अधिकतम 25 मरीजों का ही निरीक्षण होना चाहिए ¨कतु सैकड़ों मरीज आते रहते हैं। लोगों का कहना है कि पहले यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही था जिसे एक दशक पूर्व शासन ने सीएचसी का दर्जा देने के स्थान पर देवकली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया और तो और इसे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया।
