आगामी विधान सभा चूनाव 2017 मे समाज वादी पार्टी विधान सभा जंगीपुर से किसे प्रत्याशी बनायेगी अभी यह तय नही है। समाजवादी पार्टी के अन्दर खाने से जो खबर आ रही है ,वह जिलापंचायत चेयरमैन विरेन्द्र यादव के लिये काफी दुखद है। स्वर्गीय कैलाश यादव के देहांत के बाद , उपचुनाव मे सहानुभूति का लाभ लेने के लिए सपा ने स्व० कैलाश यादव की पत्नी किस्मतीया देबी को टिकट दे कर लडाया और सीट भी जीत लिया। बदले हुए हालात मे सपा यहाँ किसी और को उम्मीदवार बनाना चाहती है। अन्दर खाने की बातो को यदि सच माना जाय तो चेयरमैन बिरेन्द्र यादव जंगीपुर विधान सीट पर अपने दावेदारी को लेकर सपा जीस बडे नेताओं से मिलते हैं वहा से दो टूक शब्दों कहा जा रहा है कि चेयरमैन हो न , उसे ही देखो , वैसे भी वहा की सीट पर सपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा की काफी पुरनी नजर है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma