सपा नेता की गुंडागर्दी से , दहशत मे परिवार

विरनो (गाजीपुर) – समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष अमला यादव, विरनो ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मुरलीधर यादव, सुजीत यादव , राजू यादव के खिलाफ, क्षेत्र के ही एक ऑटो ड्राइवर ने मारपीट वह हत्या के प्रयास का मुकदमा विरनो थाने में दर्ज कराया है।विधानसभा अध्यक्ष अमला यादव की एक प्राइवेट बस चलती है । शनिवार को ऑटो ड्राइवर वीरेंद्र सिंह राठौर ने अपने परिवार को ऑटो में लेकर कहीं जा रहा था। विरनो गांव के पास एक महिला ने आटो को हाथ दिया और आटो के रूकने पर महिला आटो मे बैठ गयी। इसी बात से कुपित अमला यादव अपने ग्राम प्रधान भाई मुरलीधर यादव, सुजीत यादव, राजू यादव के साथ मिलकर आटो ड्राइवर व उसके परिवार वालो को पीटा। ऑटो ड्राइवर की लिखित तहरीर पर विरनो थाने मे अभियुक्तों के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कर लिया गया है।