सफाई कर्मचारियों की न्यूक्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
गाजीपुर – कहीं पर सफाई कर्मचारियों की न्यूक्ति तो लेकिन सफाई नही है और कही सफाई कर्मीयों की न्यूक्ति न होने से ग्रामीण सफाई को लेकर परेशान है। ऐसा ही एक गाँव है तहसील सेवराई के विकस खंण्ड भदौरां का ग्राम पंचायत गोडसरा है जहां कोई भी सफाई कर्मी की नियुक्ति ही नहीं है।
बरसात का मौसम होने से कारण गाँव के आम रास्तों पर गंदगी से बजबजाती नालीयों का पानी फैल जाता है। नालियों की स्थिति बहुत ही खराब है । सफाई कर्मीयों की नियुक्ति नहीं होने के कारण गाँव की सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है। सफाई कर्मचारी की न्यूक्ति को लेकर ग्रामिण खण्ड विकास अधिकारी का घेराव करने की तैयारी में है।