सफाई नायक और सभासद प्रतिनिधि का विवाद

गाजीपुर- जमांनिया बीते 23 अप्रैल को सफाई नायक रमेश राम और सभासद प्रतिनिधि नारायण दास चौरसिया, उमराव सिह यादव और सभासद एजाज अहमद के प्रतिनिधि के बीच उपस्थिति पंजिका को लेकर विवाद हुआ था। इसे पर सफाईकर्मी झाड़ू-फावड़ा लेकर नपा कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे थे। मामला तूल लेता इससे पहले ही अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्ता ने किसी तरह समझा बुझाकर सफाइकर्मियों को शांत कराया। इसी क्रम में नपा अध्यक्ष एहसान जफर ने भी गुरुवार को सफाईकर्मियों और सभासद प्रतिनिधियों की वार्ता कराकर विवाद को समाप्त कराया। इधर सफाई नायक रमेश राम का आरोप है कि सभासद प्रतिनिधि के इशारे पर मुझे व कर निरीक्षक सहित सफाईकर्मियों को बदनाम करने की मंशा के तहत वीडियो बनाकर इसे वायरल किया गया है जबकि घटना के दिन कर निरीक्षक मौजूद नही थे। इस बाबत पूछे जाने पर सभासद प्रतिनिधि नरायन दास चौरसिया ने बताया कि मेरे द्वारा कोई भी वीडियो वायरल नही किया गया है। हम सभासद भी सफाई नायक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देंगे

Leave a Reply