सभासद पर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप

गाजीपुर-सैदपुर नगर स्थित वार्ड संख्या 6 के सभासद, उसके भाई सहित दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ राजेन्द्र कश्यप ने जान से मारने के प्रयास कर तहरीर दी है। तीन दिन पूर्व पैसों के लेन देन को लेकर वार्ड संख्या 6 निवासी दो भाई दरोगा व सुनील कश्यप के साथ उसके पड़ोसी रामबाबू सोनकर के अलावा वार्ड के सभासद मोहसीन उर्फ लकी खान के साथ मारपीट हो गई थी।
गुरुवार को दुकान खोलने जाते समय सुनील कश्यप के परिवार को तेज रफ्तार स्कार्पियों ने धक्का मारने का प्रयास किया। जिसमें परिवार के सभी सदस्य भाग निकले, लेकिन सुनिल कश्यप को वाहन से धक्का लग गया। सुनील के परिजन उसे लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुनिल को डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। जिसके बाद घायल सुनील के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर वार्ड संख्या 6 के सभासद मोहसीन खान उफ लकी, व उसी वार्ड वार्ड के रामबाबू को स्कार्पियों में बैठा बताकर लकी के भाई माबूद खान व खुर्रम व उसी वार्ड के अरविन्द सेठ के खिलाफ रेकी करने का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दिया है। कोतवाल शरद चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि लकी खान व उसका भाई पुराने अपराधी है, इनके उपर स्थानीय थाने कई जगह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही