समाजवादी झगड़े से परेशान अल्पसंख्यक मतदाता

image

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मतदाताओं की पहली पसंद कभी कांग्रेस हुआ करती थी लेकिन कांग्रेस से मोह भंग होने के बाद उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मतदाताओं की पहली पसंद बनी समाजवादी पार्टी मे हो रहे समाजवादी झगड़े से सर्वाधिक परेशान है।  उत्तर प्रदेश का चूनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से आक्रमक मुद्रा अपनाये हुई है उस से अल्पसंख्यकों के साथ-साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव के स्वजातीय मतदाता भी काफी बिचलीत नजर आ रहा है। मुलायम सिह का स्वजातीय मतदाता वर्तमान सी०एम०अखिलेश यादव के पक्ष मे खडा नजर आ रहा है। समाजवादी झगड़ा है कि खत्म होने का नाम ही ले रहा है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को देखते हुए काफी आक्रमक तेवर अपनाये हुए है। बसपा सुप्रीमो मायावती सपा और भाजपा पर आक्रमण करने के किसी भी मौके को खाली नही जाने दे रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती अपने आक्रमक तेवर से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मतदाताओं को बार-बार यह समझने का प्रयास कर रही है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता को भाजपा के पास जाने से कोई रोक सकता है तो वह है बसपा । उत्तर प्रदेश का अल्पसंख्यक मतदाता सपा के साथ जायेगा या बसपा के साथ जायेगा यह तो समय बतायेगा।

Leave a Reply