समाज के लिए जीने वालों को समाज सदैव याद रखता है-ओपी सिंह

324

गाजीपुर-बहन मायावती महाविद्यालय चौकड़ी चौरा के संस्थापक स्व०विजय राम के श्रद्धांजलि समारोह में सामाजिक एवं राजनैतिक दिग्गजों का जमावड़ा काफी सुखद रहा। सभी वक्ताओं ने स्व० विजय राम को याद करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्व. विजय राम के पुत्र सुरेश राम ने कहा कि मेरे पिता ने भी जात-पात, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब को बांट कर राजनीति नही किये। सभी धर्म और वर्ग के लोगों को साथ लेकर आजीवन क्षेत्र के विकास को गति देते रहे। समाज के गरीब तबके के विकास के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया। शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई। उनके पद चिह्नों पर चलने का प्रयास कर रहा हूं। पुर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिहं ने कहा” जो समाज के लिए जीता है उसे समाज सदैव याद रखता है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व विधायक अमेरिका प्रसाद सहित सभी राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकगण को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकैड़ो बुजुर्ग महिलाओं-पुरुषों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कालेज के चेयरमैन डा. सत्येंद्र कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। जिसमे स्व. विजय राम के पुत्र/पौत्रगण राजेश, सतीश कुमार, रीतिक कुमार, प्रियांशु, मिंटू, नीरज ने गणमान्य लोगों का स्वागत किया

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries