समीक्षा बैठक में लापरवाह अधिकारियों को डी०एम० नें लगाई फटकार
गाजीपुर – जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता मे विकास एवं निर्मोण कार्यो की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में स्वास्थ्य, अल्पसख्यक, प्रधानमंत्री,ग्रामसड़कयोजना,आई0जी0आर0एस0, खाद्य सुरक्षा, नये सड़को के निर्माण, सेतु निर्माण, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत, कृषि, आई0सी0डी0एस0, सिंचाई आदि विभागो की
समीक्षा किया । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पताल में दवाओ की उपलब्धता
सुनिश्चित कराने तथा स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। अल्पसंख्यक अधिकारी को गलत सूचना प्रेषण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में सुधार करने का निर्देश दिया। हैण्डपम्प रिबोर में सादात,
मनिहारी, जखनिया की रिबोर संख्या न प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश दिया कि अवशेष हैण्डपम्पो का रिबोर अविलम्ब पूरा किया जायजिलाधिकारीनेआई0जी0आर0एस0 में फर्जी रिपोटिग मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का
निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा में आधार फीडिंग की प्रगति को बढ़ाने तथा अभी भी जो अपात्र कार्ड धारको को चिन्हित कर कार्ड निरस्त किया जाय। जो कोटेदार कार्यो में रूची न ले उस पर कार्यवाही की जाय। सभी अधि0अधिकारी
नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिया कि मार्ग प्रकाश में लाइट परिर्वतन का कार्य अविलम्ब कराया जाय। स्कुलो में यूनिफार्म, बैग, पुस्तक वितरण की समीक्षा की तथा बच्चो के स्कुलो में नामाकंन की भी समीक्षा की
गयी। विद्युतिकरण का कार्य 60 मजरो में अवशेष होने पर सम्बन्धित विभाग के
अधिकारियों को निर्देश दिया कि विवादित मजरो में उपजिलाधिकारी से सम्पर्क
कर समस्या का समाधान कराये, तथा विद्युत कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने पर बल
दिया। अधि0अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि प्रत्येक शनिवार को मेगा
कैम्प लगाकर विद्युत का कनेक्शन दिया जायेगा। बाल विकास विभाग की समीक्षा में आगनवाड़ी केन्दो के निर्माण में आ रहे
परेशानियो तथा विवादो का समाधान उपजिलाधिकारी के माध्यम से कराते हुए
निर्माण अविलम्ब शुरू कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य जनपद अधिकारी उपस्थित रहे।