सरकारी कर्मचारी की ट्रक से कुचल कर मौत
गाजीपुर – सड़क पार कर रहा सरकारी कर्मचारी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में उसे कई जगह चोटें लगीं और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्स्था में चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज निवासी मन्ता राम सोनभद्र में समाज कल्याण विभाग में पत्रवाहक के पद पर तैनात हैं। शनिवार को वह सोनभद्र से घर आ रहे थे। मरदह चट्टी के पास सड़क पार करते समय वे को वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आ गए। हादसे के बाद मरदह पुलिस उन्हें उपचार के लिए पीएचसी लाई जहां से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया । परिजन गंभीर अवस्था में उनहें वाराणसी ले जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।