सरकारी गेंहूँ क्रय-केंद्र से 50 बोरी गेंहूं लेकर लूटेरे फरार

गाजीपुर- जंगीपुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गेहूं क्रय -केंद्र से मंगलवार की रात करीब आधा दर्जन की संख्या में पिकअप सवार बदमाशों नें 50 बोरी गेहूं लेकर फरार हो गए। पिकअप रोकने पर चौकीदार को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर ईंट-पत्थर से वार किया। हंसराजपुर एग्रो क्रय – केंद्र पर किसानों से खरीदी गई सैकड़ों बोरी गेहूं सड़क के दोनों किनारों पर रखी हुई थी। देर रात करीब आधा दर्जन पिकअप सवार बदमाश वहां पहुंचे और 50 बोरी गेहूं पिकअप पर लाद दिया। इसी बीच मौजूद चौकीदार विजय कुमार की नींद टूट गई और वह शोर मचाने हुए बदमाशों को रोकने की कोशिश करने लगा। इस पर बदमाशों ने उस पर ईंट-पत्थर से वार करते हुए भाग निकले। इस बाबत जब जंगीपुर थाने पे बात हुई तो पता चला की इसकी सूचना पुलिस के पास नहीं है।

Leave a Reply