सरकारी नौकरी में ट्रिपल सी की अनिवार्यता खत्म

लखनऊ-सरकारी नौकरी में ट्रिपल सी की अनिवार्यता उत्तर प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया है । सरकारी नौकरी पाने की लालसा रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों को उत्तर प्रदेश मे ट्रिपल सी की योग्यता की अनिवार्यता सरकार ने खत्म कर दिया है । ट्रिपल सी के स्थान पर इसके समकक्ष कंप्यूटर में डिप्लोमा ,डिग्री मान्य होगी । सरकार ने इस पर शासनादेश भी जारी कर दिया है । राज्य सरकार के अधीन लोक सेवाओं के पदों पर चयन के लिए डीओईएसीसी (डोएक) सोसायटी द्वारा प्रदत्त ट्रिपल सी प्रमाण पत्र अनिवार्य था, तमाम सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए ट्रिपल सी का डिप्लोमा सरकार ने अनिवार्य कर रखा था लेकिन अब सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है , ट्रिपल सी करने वाले शिक्षित बेरोजगार सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए तो मान्य होंगे ही इसके साथ में समकक्ष योग्यता के रूप में शिक्षित बेरोजगार कंप्यूटर में उच्च योग्यता, डिप्लोमा ,डिग्री , पीजीडीसीए ,बीसीए, बीटेक, एमएससी मे कम्प्यूटर एक बिषय अथवा एक सेमेस्टर के रूप मे कम्प्यूटर कोर्स धारित करने वाले अभ्यर्थियों को भी प्रश्न गत पदो के चयन के लिए योग्य माना जायेगा। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मुकुल सिंहल ने सभी विभागों को शासनादेश भेज दिया है।

Leave a Reply