सरकारी महकमे द्वारा अवैध वसूली , गाजीपुर में

गाजीपुर-अभी तक गुंडो,बदमासों और माफियां द्वारा अवैध वसूली की बात तो सुना था लेकिन अब सरकारी महकमा भी अवैध वसूली करता है, ऐसा आरोप गाजीपुर के ट्रक आपरेटर एसोशियेशन ने वन विभाग पर लगाया है। ट्रक आपरेटर एसोशियेशन के रवि सिह ने वताया है कि ” बिहार से हमारे ट्रक जब बालू ले कर , गाजीपुर मे आते है तो बन विभाग द्वारा अवैध तरीके से वनोपज के नाम पर बालू लदे ट्रको से अवैध वसूली की जाती है। बालू वन उपज है ही नही ऐ मा०उच्चतम न्यायालय द्वारा बहुत पहले ही निर्णय दे चूका है। मा०उच्चतम न्यायालय के निर्णय की प्रति आज गाजीपुर जिलाधिकारी को गाजीपुर ट्रक आपरेटर एशोसिएशन ने सौंप कर वन विभाग की अबैध वसूली रोकने की गुहार लगाया।

Leave a Reply