ससुर को दामाद और उसके पिता ने पीटा
गाजीपुर-जखनियां कस्बा के शिवमंदिर पर रविवार को हो रही पंचायत में विवाहिता के ससुराल वालों ने उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र बिलासपुर गांव के सुरेश सिह की पुत्री सोनी की शादी 2017 में चौजा खास गांव के राजकुमार सिह के पुत्र सोनू के साथ हुई है। सोनू सिह रेलवे में नौकरी करते हैं। वह अपनी पत्नी सोनी के साथ दांपत्य जीवन को निर्वहन करना चाहता है लेकिन उनका बड़ा भाई अमित सिह उर्फ मंटू व अनिल सिह विवाहिता को प्रताड़ित करते हैं। मामला जब बढ़ा तो दोनों पक्ष के लोग पंचायत के माध्यम से इसे सुलझाना चाहे। दोनों पक्ष के लोग शिवमंदिर पहुंचे और पंचायत शुरू हुई। आरोप है कि उसी दौरान सोनू के दोनों भाई अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और विवाहिता के पिता सुरेश सिह को मारपीट कर पैर तोड़ दिया। चार पहिया वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। विवाहिता के पिता सुरेश सिह ने बताया कि उनका दामाद अपने ही घरवालों से आजिज आकर ससुराल में रह रहा है। वह दहेज की मांग नहीं करता लेकिन उसके घरवाले मांग कर रहे हैं। भुड़कुड़ा कोतवाली के एसआइ सुरेश ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।