साइकिल सवार को बचाने मे, गयी 180 की जान
करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कुशहां गाव के पास , पिकअप का ड्राइवर जमाल्लूदीन गोरखपुर से 180 मुर्गा लाद कर आरहा था । कुशहां गांव के पास उसके पिकअप के साम्हने अचानक एक साईकिल सवार आ गया। साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गयी। पिकअप पलटने के वजह से ड्राइवर जमाल्लूदीन गंभीर रूप घायल हो गया। पिकअप के पलटने से उस मे लदे 180 मुर्गों की मृत्यु हो गयी। ड्राइवर का स्थानिय स्तर पर इलाज हुआ।