साइकिल सहित किशोर कुआं में गिरा ,किशोर की मौत

254

जमानियां (गाजीपुर-जमानियां तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नगसर थाना क्षेत्र के असाव गांव निवासी अपने बुआ के घर जा रहा किशोर अमन आयु 14वर्ष साइकिल समेत कुआं में गिर गया, जबकि उसके छोटे भाई पीयूष ने किसी तरह साइकिल से कूदकर अपनी जान बचाई। किशोर के कुआं में गिरने की जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंचे और काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकालकर दिलदारनगर स्थिति निजी नर्सिंग हो भेजवाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अगले दिन परिवार के लोग बिना पुलिस को सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिए।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries