साली की शादी से लौट रहे जीजा की ट्रक दुर्घटना मे मौत

गाजीपुर- साली की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। शादी का माहौल मातम में बदल गया। घटना की जानकारी होते ही परिवारीजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सायर गाव निवासी शिव बहादुर राजभर उम्र 27 वर्ष पुत्र श्रीधन राजभर अपनी साली की शादी में शुक्रवार को डुमराव गया हुआ था जहां से लौटते वक्त शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार आ रही ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची बिहार पुलिस ने उसे जिला अस्पताल मैं भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। शिव बहादुर राजभर पुत्र श्रीधन राजभर के शायर गाव में रविवार को उसकी चचेरी बहन की शादी होनी हैं। वह अपनी साली की शादी से अपनी चचेरी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए डुमराव से निकला ही था कि बक्सर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई । दोनों परिवारों में शादी की खुशियों का माहौल घटना के बाद गम में तब्दील हो गया। शिव बहादुर राजभर तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। बिहार पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। जहां उसका अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर गहमर के नरवा घाट पर किया गया बहन की शादी में सम्मिलित होने आ रहे बेटे की मौत से पूरा परिवार गमजदा है शादी की खुशियां जैसे मातम में बदल

Leave a Reply