सास-बहू के झगड़े में, बहू के मायके वालों ने सास को पीटा
गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के दरबेपुर गांव में दो दिनों पूर्व सास व बहू के बीच हुए मामूली विवाद ने मंगलवार को ऐसा रूप लिया कि सुनने वाले भी हैरत में रह गए। बहू ने अपने मायके से लोगों को बुलाकर अकेली सास को जमकर पिटवाया। घायलावस्था में लोगों ने सास को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। सास की तहरीर पर खानपुर थाने में बहू के पिता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। दरबेपुर गांव निवासी इस्लाम अपने तीन पुत्रों संग मुंबई में रहते हैं। घर पर उनकी पत्नी व बहू व उसके दो बच्चे रहते हैं। बीते शनिवार को सास जमीला (50) व बहू फरजाना के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ती इसके पूर्व ही पड़ोसियों में बीच बचाव कर मामला खत्म करा दिया। इसके बाद बहू फरजाना सास से हुई बहस को मन में रखे हुए थी और मंगलवार की दोपहर में अपने आजमगढ़ के परमानपुर स्थित मायके से पिता को घटना बताया। इसके बाद पहुंचे कुछ लोगों ने घर में अकेली मौजूद सास जमीला को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दे दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती मायके वाले फरार हो गए थे। घायलवस्था में पुलिस जमीला को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पिता समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।