साहब , न्याय नंही मिला तो आत्महत्या कर लूंगा

बलिया-अपनी मां व पत्नी के साथ अधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचा। उसने इलाकाई पुलिस पर कार्रवाई नहीं का अरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी जितेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि लोहिया आवास के लिये गांव के ही एक व्यक्ति ने 60 हजार रुपये ले लिये। दो अप्रैल को वह और 20 हजार रुपये मांगने के लिये कुछ लोगों को मेरे यहां भेजा। आरोप लगाया है कि जब मैंने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उक्त लोगों ने मुझे मार-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। कहा है कि मुझे बचाने पहुंची पत्नी को भी उन्होंने बाल पकड़कर घसीटा। युवक के अनुसार इसकी सूचना रसड़ा पुलिस को दी गयी, लेकिन आरोपितों के दबाव में पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। उसने अधिकारियों को बताया कि दो अप्रैल को डीएम की ओर से प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबा दिया। जितेन्द्र ने आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने पर परिवार के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply