साहब से उलझे मनबढ़ तो साहब ने कर दिया बत्ती गुल

गाजीपुर- शनिवार की देर शाम एक क्षेत्र की आपूर्ति बंद होने के दौरान विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे कुछ लोग ड्यूटी पर तैनात एसएसओ से उलझ गए। इससे नाराज होकर उन्होंने सभी फीडर की आपूर्ति ठप कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। साढ़े तीन घंटा बाद आपूर्ति चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसएसओ की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया। सिंगेरा फीडर की आपूर्ति बंद थी। बिजली क्यों कटी इसका पता लगाने के लिए देर शाम करीब सात बजे इस फीडर से संबंधित चार की संख्या में युवक विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे। हो-हल्ला करते हुए ड्यूटी पर तैनात एसएसओ से कहा कि आज डा. आंबेडकर जयंती है और बिजली आपूर्ति क्यों ठप है। इस पर एसएसओ ने कहा कि फाल्ट होने पर लाइनमैन ने शट डाउन लिया है, काम होने के बाद सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। इतना सुनते ही युवक एसएसओ से उलझ गए। नाराज होकर एसएसओ ने सभी फीडरों की आपूर्ति ठप कर दी, जिससे सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए। इसके बाद एसएसओ ने विवाद की जानकारी पुलिस को दी और मौके से चले गए। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों से मामले की जानकारी ली। एसएसओ ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। देर रात एसएसओ बृजेश ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस पर रात में करीब साढ़े दस बजे बिजली आपूर्ति शुरु होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में जेई रविंद्र सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा एसएसओ से विवाद के कारण आपूर्ति ठप रही। इस मामले में एसएसओ ने विवाद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।