सिद्धार्थ राय के नाम से एस०ओ०को धमकाने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर – आखिरकार केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव सिद्धार्थ राय के नाम से फोन करने वाले मामले का खुलासा करते हुए रेवतीपुर पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ रेवतीपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ राय के नाम से तत्कालीन थानाध्यक्ष रेवतीपुर को फोन पर धमकाने वाला शख्स शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर रेवतीपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सख्त संभवत: भागने की फिराक में था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आकाश राय उर्फ छोटू ने बीते 19 जून को सिद्धार्थ राय बनकर थानाध्यक्ष रेवतीपुर पर गाड़ी छोड़ने के लिए फोन पर रौब झाड़ा था। मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा खुद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत भी कराया गया था, जिसमें आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी को चिन्हित करने में सर्विलांस की मदद ली गई, इससे पता चला कि थाने के हिस्ट्रीशीटर और नामचीन तस्कर दया शंकर राय के बड़े बेटे के नाम से जारी SIM का प्रयोग कर छोटे बेटे आकाश राय ने फर्जी सिद्धार्थ राय बनकर फोन किया था।

मालूम हो कि सिद्धार्थ राय के नाम से थानाध्यक्ष को धमकाने वाला ऑडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। तभी से मामले का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था।

Leave a Reply