सिपाही से हांथापाई,ट्रक ड्राइवरों से मार-पीट

गाजीपुर- (सैदपुर)आसपास के लोगों में इस बात को लेकर चर्चा थी कि चंदौली जिले के एक सफेदपोश के तीन ट्रक नो-इंट्री जोन में खड़े थे। शाम छह बजे तीन बाइक पर सवार नौ लोग नो-इंट्री एरिया में पहुंचे और ट्रकों को रोड पर ले चलने को कहा। इस पर ड्यूटी पर मौजूद सिपाहियों ने जब एतराज किया तो सिपाहियों से उक्त लोग उलझ गए और सिपाहियों से हाथापाई करने लगे। यह देख अन्य ट्रक ड्राइवर सिपाहियों की ओर से उन लोगों से भिड़ गए। दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगन्नाथ यादव, उपनिरीक्षक बलवंत यादव, आरक्षी कमलेश यादव, जय सिंह कनौजिया, रामनारायण, अभिषेक सिंह घटना में शामिल तीन चालकों, दो खलासियों और तीन अन्य सहित आठ को पकड़ कर कोतवाली ले आए। कोतवाली में देर रात से लेकर सुबह नौ बजे तक आरोपियों के न्यायालय जाने तक विभिन्न दलों के लोग थाने में पैरवी करते रहे। आरोपियों में एक युवक के भाई को लोगों ने पुलिस महकमे चंदौली में तैनात होना बताया। मालूम हो कि नगर में जाम लगने पर डीएम के बालाजी ने स्पेशल रोड मैप करा कर कोतवाली में विभिन्न स्थानों पर सात जगहों पर बैरीकेटिंग करा कर नो-इंट्री टाइम पांच बजे सुबह से रात दस बजे तक आवाजाही पर रोक लगा दी लेकिन दो दिनों से कुछ मनबढ़ लोग लोकल गाड़ी के नाम पर नो-इंट्री से गाड़ियों (ट्रकों) को जबरन ले जा रहे थे। इस संबंध में कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि नो-इंट्री का गंभीरता से पालन किया जाएगा

Leave a Reply