सीसीटीवी के सहारे बहरियाबाद पुलिस

गाजीपुर- बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर कुटी के समीप गैस सिलेण्डर की गाडी के चालक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस सीसी टीवी कैमरे का सहारा ले रही है। ताकि बदमाशों को चन्हिति कर उन्हें पकड़ा जा सके।इसके बावजूद घटना के तीसरे दिन तक पुलिस को कोई अहम कामयाबी नहीं मिल सकी, जिसके बल पर वह बदमाशों तक पहुंच सके। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर कुटी के पास 10 मई को एक गैस सिलेण्डर की गाड़ी के चालक से असलहे से लैस बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। इस मामले में रत्नाकरपुर-मकदुमपुर स्थित गैस एजेंसी के मालिक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय की तहरीर पर बहरियाबाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में उल्लेख किया गया है कि गाड़ी चालक श्रीराम पाण्डेय को तमंचे से आतंकित कर बदमाश उसके पास मौजूद बिक्री के 42660 और पहले से मौजूद 3000 समेत 45660 रूपये लूटकर भाग गये। प्रथम दृष्टया मामले को संदग्धि मानने वाली बहरियाबाद पुलिस ने रायपुर से बहरियाबाद के बीच विभन्नि प्रतष्ठिानों पर लगे कुल छह सीसी टीवी कैमरों को देख चुकी है। उसे विशवास है कि इससे उसे बदमाशों तक पहुँचने में कामयाबी मिलेगी। एसओ विपिन सिंह ने बताया कि बहुत जल्द बदमाशों को चन्हिति करते हुए पकड़ लिया जाएगा।