सी०एम०योगी आदित्य नाथ का एक और बडा फैसला

उत्तर प्रदेश मे जब से भाजपा सरकार आई है और उसके मुखिया योगी आदित्यनाथ बने है , सायद ही ऐसा कोई दिन गुजरा हो जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने फैसले से प्रदेश की जनता और बिरोधियों को चौंकाया न हो । उत्तर प्रदेश के बदहाल बुनकरों की भलाई के लिये मुख्यमंत्री ने बुनकर पेंनशन योजना का शुभारंम्भ किया है।

पहले की समाजवादी सरकार जहाँ बुनकरों को 60 वर्ष पुर्ण करने पर 500 मासिक पेन्सन देती थी वही उत्तर प्रदेश मे सत्तारूढ योगी सरकार ने बुनकर की आयु 45 वर्ष पुर्ण होने होने पर 1000/ रुपया मासिक पेंन्सन देने का निर्णय लिया है। पुर्वती सपा सरकार मे बुनकर पेन्सन के लिये वार्षिक आय एक लाख तक की शर्त लगा रख्खा था जिसे य़ोगी सरकार ने समाप्त कर दिया।

Leave a Reply