सी०एम०योगी और केशव प्रसाद की गाजीपुर मे परीक्षा अभी बाकी है

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्य नाथ की अगुवाई मे भाजपा की पुर्ण बहुमत की सरकार बन चूकी है। भाजपा सरकार से पुर्व उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार थी। अखिलेश यादव सरकार मे लोक निर्माण विभाग, ग्रामिण अभियंत्रण ( RES) ,समाजकल्याण निगम , गन्ना विभाग ,सिचाई विभाग , बिजली विभाग,पैक्सफेड जैसे विभाग के ठेको पर लगभग समाजवादी पार्टी सम्थर्थक ठेकेदारो का पुर्ण अधिपत्य था। कब टेंडर निकला ,कब पडा और कहां खुला कुछ भी अन्य दल समर्थक ठेकेदारो को पता नही चल पाता था। और तो और अन्यदल के समर्थक ठेकेदार शासन -प्रशासन मे सिकायत का परिणाम भी शून्य ही रहता था। उत्तर प्रदेश मे निजाम बदलने से उत्साहित भाजपा समर्थक ठेकेदार बडे ही उत्साहित थे कि अब अपनी सरकार होगी और हम जैसे चाहेगें टेंडर मैनेज कर लेंगे , लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस फर्मान ने कि ” जनप्रतिनिधी और कार्यकरता ठेके पट्टे से दुर ही रहे , भाजपा समर्थित ठेकेदारो की आशाओं पर पानी फेर दिया है। ” अब यह देखना रोचक होगा कि मैनेज ठेको के लिये जीभ लप्लपाते ठेकेदार और योगी के तेवर से घबराये अभियंताओं मे कौन भारी पडेगा। वैसे सपा समर्थित ठेकेदार टेंडर लडाने और योगी सरकार की छबी सत्यानाश करने को कमर कस के तैयार बैठे है।